पति की जान बचाने दो भालुओं से भिड़ गई सावित्री

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। सती सावित्री की कथा तो आपने बहुत बार पढ़ी होगी, सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको आज के जमाने की सावित्री के बारे में बता रहे हैं, जिसने पति की जान बचाने के लिए दो भालुओं से भिड़ गई. खुद बुरी तरह से घायल हो गई, लेकिन पति को खरोच तक नहीं आने दिया.

बात हो रही है लेमरु थाना क्षेत्र के ग्राम अलगीडोंगरी में रहने वाली ईतवारी बाई की, जो अपने पति पवित्तर सिंह के साथ शनिवार शाम करीब पांच बजे बकरी चराने जंगल गई थी. इसी दौरान जंगल से निकलकर दो भालुओं ने पवित्तर सिंह पर हमला कर दिया.

पति की जान संकट में देख ईतवारी बाई भालुओं से भिड़ गई और अपने पति की जान बचाने में कामयाब हो गई. हालांकि, भालुओं से लोहा लेने के दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गई. 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

Exit mobile version