पहली से आठवीं कक्षा के स्कूली बच्चों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, ऑनलाइन-ऑफलाइन क्लास की असेसमेंट के आधार पर अगली कक्षा में दिया जायेगा प्रवेश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी और संयुक्त संचालकों को निर्देश दिया है कि पढई तुंहर द्वार और आनलाइन-आफलाइन कक्षाओं के जरिये बच्चों का एसेसमेंट के बाद बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाये।

डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने अपने आदेश में बताया है कि छत्तीसगढ़ में पहले से ही पहली से आठवीं कक्षाओं में बच्चों को फेल नहीं करने का निर्देश लागू है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी परीक्षा के आधार पर पिछली कक्षा में बच्चों को नहीं रोकने का निर्देश जारी है, ऐसे में इस साल भी बच्चों को समान्य रूप से अगले सत्र में अगली कक्षा के लिए प्रवेश दिया जायेगा।
Exit mobile version