टायर फटने से हाईवे पर पलटी स्कॉर्पियो, इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के दौरान स्कॉर्पियो वाहन का टायर फटा और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिले के हाइवे स्थित दर्री पड़ाव के पास बीती रात हुई इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में अन्य 10 घायल हो गए। उन्हें तत्काल रायपुर रिफर कर दिया गया। इनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। वाहन में सभी सवार जिले में कार्यरत एक पुलिस कर्मी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

घटना पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम दर्री पड़ाव की है। पुलिस ने बताया कि स्कार्पियों क्रमांक सीजी 07 बीयू 5716 सरसींवा सारंगढ से बेमचा निवासी लहरे और भास्कर परिवार के लोगों को लेकर महासमुंद लौट रही थी। इस दौरान दर्री पड़ाव के पास कार का पिछला पहिया फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पीछे दूसरे कार में आ रहे परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी, जहां टीम ने पहुंचकर सभी घायलों को संजीवनी 108 व टोला प्लाजा के एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि वाहन में 6 महिला 2 पुरुष और 4 बच्चे सहित कुल 12 लोग सवार थे। जिसमें एक की मौत देर रात महासमुंद में हो गई जबकि दूसरे की मौत सुबह रायपुर में हुई है।

Exit mobile version