एसडीएम डाँ तुलसीदास मरकाम ने आंगनबाड़ी केद्रो का किया आकस्मिक निरीक्षण

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम गोपालपुर, कोदोभाँठ, साल्हेभांँट में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डाँक्टर तुलसीदास मरकाम ने आकस्मिक निरीक्षण किया जहाँ फर्श एवं दरवाजे खराब जिसको अविलम्ब सुधार करने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया।

श्रीमति फागा बाई कश्यप आंँगनवाड़ी कार्यकर्ता 9बजे अनुपस्थित थी जिसको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।वहीं ग्राम साल्हेभांँट आंँगनबाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया और आंँगनबाड़ी भवन के पास काफी गंदगी था जहाँ मुरूम डालने को कहा है।

कोदोभाँठ के आंगनबाड़ी केंद्र भवन के सामने तीन व्यक्ति अतिक्रमण किए हैं जिनको हटाने के लिए मैनपुर तहसीलदार को निर्देशित किया है। एसडीएम की सक्रियता के कारण अधिकारी कर्मचारी सकते में है। ताबड़तोड़ कार्यवाही एसडीएम मैनपुर के द्वारा की जा रही हैं। चर्चा में एसडीएम मैनपुर ने बताया कि शिक्षा सत्र में कोई भी शिक्षक या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित रहेंगे तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version