विभागीय टीम के साथ एसडीएम मैनपुर पहुंँचे राजापडा़व क्षेत्र के संगठन मुखियाओ को मनाने

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं को लेकर जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के नेतृत्व द्वारा हाल ही में एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन देते हुए क्षेत्र के मूलभूत बुनियादी सुविधा शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन बिजली पुल पुलिया पात्रधारी को वन अधिकार पट्टा सहित विभिन्न लंबित मांगों को सात दिवस के अंतर्गत निराकरण नहीं किया जाता है तो रायपुर देवभोग पक्की सड़क मार्ग राजापड़ाव में सड़क अवरोध किया जावेगा।

जिसकी जिम्मेदारी और जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए राजापडाव क्षेत्र से समस्या ग्रस्त लगभग 3000 लोगों की भीड़ थी।

ज्ञापन देने के तुरंत बाद शासन प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के वर्षो से लंबित मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मैनपुर के द्वारा विभागीय टीम के साथ 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार को शोभा हाई स्कूल प्रांगण में समस्या समाधान के लिए बैठक आयोजित करते हुए क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के ऊपर गंभीरता पूर्वक विषय वार समीक्षा किया गया। जिला स्तर के समस्याओं पर निराकरण के लिए निश्चित समय सीमा तय करते हुए स्टेट और सेंट्रल के समस्याओं पर पहले की अपेक्षा वर्तमान में गति आने की बात कही गई। पाँच पंचायतो के गांव सहित शेष छूटे हुए पारा टोला में बिजली नहीं पहुंच पाने के समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक निष्कर्ष कर फॉरेस्ट विभाग के द्वारा क्लीयरेंस सर्वे 5 दिवस के अंतर्गत करने की बात कही गई वही शिक्षकों के कमी पर यथा संभव नियमतः शिक्षकों की व्यवस्था समय सीमा में करने की बात एसडीएम के द्वारा कही गई।

क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करते हुए लंबित जो आधार स्तंभ मूलभूत डिमांड क्षेत्र वासियों की है उसे समय सीमा में कार्य होने की बात कही गई। जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के कोर टीम के मुखियाओं के द्वारा एसडीएम के नेतृत्व में विभागीय टीम के संयुक्त बैठक में समस्या समाधान के लिए जो व्यापक चर्चा हुआ है उसे क्षेत्र के सैकड़ो मुखियाओं के साथ बैठक आयोजित करके चर्चा उपरांत आगे की रणनीति क्या होगी उस पर एसडीएम मैनपुर के साथ लगातार संवाद करते हुए जानकारी देने की बात संगठन के मुखियाओं के द्वारा कही गई।

Exit mobile version