बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हाल में देख बौखलाये बाप ने किया जानलेवा हमला

Chhattisgarh Crimes

भाटापारा। बेटी को अपने प्रेमी का बांहों में देख बाप इस कदर बौखलाया कि दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। प्रेमी जोड़े को अब गंभीर हालत में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भाटापारा के गोढ़ी गांव की बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक प्रेमिका के परिवार वाले कहीं बाहर गये हुए थे, इस दौरान लड़की ने अपने प्रेमी को बुला लिया। प्रेमी-प्रेमिका दोनों घर के कमरे में एक साथ मौजूद थे, इसी दौरान अचानक से युवती के पिता घर लौटे तो बेटी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। बेटी को इस हालत में बौखलाये पिता ने बेटी और उसके प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया।

दोनों को गंभीर स्थिति में रायपुर में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। इधर इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version