स्व. तुषार राव के स्मृति में आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में साढोलि की टीम विजेता

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। स्व तुषार राव गोल्डी के स्मृति में एंपलाई 11 के तत्वधान में 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया वहीं चार टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई । टीम वन पोठिया ,टीम टू गोल्डी इलेवन, टीम 3 एंपलाई 11, टीम 4 साढोलि , वही फाइनल मैच शनिवार को गोल्डी 11 और साढोलि के बीच हुआ जिसमें सढोली विजेता रही ।

इस प्रतियोगिता का पहला इनाम 33,333 रुपए और ट्राफ़ी साढोलि ने अपने नाम किया और दुतिय इनाम उपविजेता के रूप में गोल्डी 11 की टीम रही टीम को 22,222 की राशि दिया गया। इस प्रतियोगिता में मैन आफ द मैच डोमन, मैन आफ द सीरिज़ गौरव , बेस्ट बालर टी सी, बेस्ट आलराऊंडर मोहसीन मेमन रहे। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके और अध्यक्षता डॉक्टर राव ने किया। आयोजक रहे अमन खान कादर खान देवेश टीसी टिकेंद्र भुवन प्रदीप धरेंद्र दिनेश लोकेश योगेन्द्र ब्रिजेश मिथलेश अंकित शैलु बिनय छीनू ।

Exit mobile version