सेल्समैन ने किया 12 लाख से अधिक का गबन

Chhattisgarh Crimesनंदिनी थाना अंतर्गत डॉ. मुकेश खुबवाली की सीमेंट दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन 12 लाख 73 हजार 359 रुपए गबन मामले में पकड़ा गया। वह दो साल से फरार था। पुलिस ने दुर्ग स्टेशन से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 408 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया।पुलिस प्रवक्त एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि डा. मुकेश खुबवाली निवासी अहिवारा की सीमेंट दुकान है। सेल्समेन लोमस यादव दुकान संभालता था। 1 अप्रैल 2022 से 8 अक्टूबर 2022 के बीच सीमेंट की बिक्री रकम 12 लाख 73 हजार 359 रुपए लेकर भाग गया। मुखबिर से सूचना मिली कि वह अपने घर आया है। टीआई मनीष शर्मा ने टीम के साथ दबिश दी और आरोपी लोमस को गिरफ्तार कर लिया।