जंगल में युवक का शव मिलने पर फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। जंगल में अर्धनग्न युवक की लाश मिली है। इस घटना की खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। मामला मगरलोड थाना इलाके के धनबुड़ा नर्सरी जंगल का है। मृतक युवक का नाम मनीष नेताम पिता संतोष नेताम उम्र 24 वर्ष ग्राम सियादेही का होना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक दो -तीन दिन पहले घर से निकला था, जिसका शव आज अर्धनग्न हालत में धनबुड़ा नर्सरी में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखा और इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पर पहुँची और मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजा गया।

वहीं युवक की मौत किन कारणों से हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि, आखिर युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है।

Exit mobile version