राजधानी में सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल साईं राम से चार युवतियां सहित छह गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का फंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए होटल से चार युवतियां और दो युवक को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया है। पकड़ी गई महिलाएं छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों की बताई जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कल देर शाम गंज थाना पुलिस को रेलवे स्टेशन स्थित होटल साईं राम में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद देर रात गंज पुलिस जब मौके पर पहुंची तो चार युवतियां सहित छह लोग होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालात में मीले। पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश कर रहे दो युवकों को भी मौके से दबोचा गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया है। वहीं पकड़ी गई कुछ युवतियां कोलकाता की भी बताई जा रही है। फिलहाल सभी को थाने में लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version