रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। रैकेट में कई राज्यों की लड़कियों को छापेमारी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मारी गई रेड में तेलंगाना झारखंड और बंगाल से रैकेट के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं।
अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और हाई प्रोफाइल लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट काफी दिनों से संचालित हो रहा था। डॉलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले लोगों की इस पूरे मामले में संलिप्तता सामने आ रही है।
जानकारी तो यह भी है कि विदेशों से भी छत्तीसगढ़ में लड़कियों को बुलाया जाता है। विदेशी युवतियों द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि 5 फरवरी को राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में तीन युवकों को एक कार ने टक्कर मारी थी।
कहा जा रहा है कि उस कार में जो एक विदेशी लड़की सवार थी जो युवक के साथ अश्लील हरकत कर रही थी।