गोपालगंज। रात में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी अब सीधे अस्पताल पहुंच गया है. ससुराल वालों ने पकड़कर उसे इतना पीटा कि अब उसकी हालत गंभीर है. प्रेमिका के परिजन उसे पीटते पीटते रोड तक घसीट लाए.
मामला बिहार के गोपालगंज के मुर्गिया गांव की है. रात के अंधेरे में एक युवक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया. बताया गया कि युवक जिस शादीशुदा महिला से मिलने आया था वो चार बच्चों की मां है. महिला के ससुरालवालों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने प्रेमी को बेडरूम में पकड़ लिया.
इसके बाद युवक को ससुरालवालों ने घसीट कर बाहर निकाला और निर्वस्त्र कर पीटना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और पूरा मामला जानकर भीड़ ने युवक को लात-घूसों और डंडों से बुरी तरह पीटा.
आरोपों के मुताबिक परिजनों ने युवक के पैर में रस्सी बांधकर उसे कई किलोमीटर तक घसीटा. कुछ वरिष्ठ ग्रामीणों के समझाने पर भीड़ ने आरोपी प्रेमी को छोड़ा. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक की जान बचाई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.