शंकरनगर स्थित बीटीआई के खेल मैदान को नई सड़क बनाने के लिए खोदा जा रहा

Chhattisgarh Crimesशंकरनगर स्थित बीटीआई के खेल मैदान को नई सड़क बनाने के लिए खोदा जा रहा है। हैरानी की बात है कि जहां सड़क बनाई जा रही है, उसके बाजू पहले से सड़क बनी है। उसके बाद भी एससीईआरटी के अफसर केवल अपनी सहूलियत के लिए खेल मैदान को बर्बाद कर रहे हैं ताकि वे गेट से नई सड़क होते हुए सीधे ऑफिस पहुंच सके।

नई सड़क की जरूरत के बारे में पड़ताल करने पर पता चला कि अभी बीटीआई और एससीईआरटी राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के अफसरों को मैदान में एंट्री के बाद किनारे की सड़क से ऑफिस जाना पड़ता है। इसके लिए दो जगह गाड़ी टर्न करनी पड़ती है। ये दूरी लगभग 200 मीटर है। यानी इतनी ही दूरी को भी सीधे और आसानी से तय करने के लिए अफसर खेल मैदान को बर्बाद करवा रहे हैं।

एससीईआरटी बनवा रहा सड़क
पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ है कि एससीईआरटी सड़क बनवा रहा है। 6 माह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग को नई सड़क का प्रस्ताव भेजा गया था। उसके बाद पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने नापझोंक की। और 130 मीटर की सीधी सीसी सड़क पर 15 लाख का खर्च बताया। 25 फरवरी को यहां काम शुरू किया गया।

प्रस्ताव भेजा था पर अब मैं वहां नहीं हूं
मैं जब एससीईआरटी में पदस्थ था, उस समय प्रस्ताव भेजा गया था। अब वहां क्या हो रहा मुझे नहीं मालूम।
राजेंद्र कटारा, तत्कालीन डायरेक्टर एससीईआरटी

प्रोजेक्ट इंचार्ज ने सवाल सुनकर कहा- बाद में लगाता हूं, फिर नहीं उठाया फोन
एससीईआरटी में निर्माणाधीन सड़क का प्रोजेक्ट देख रहे नरेंद्र जांगड़े ने सड़क निर्माण से जुड़े सवाल सुनकर कहा- आपको थोड़ी देर में कॉल करता हूं, फिर न फोन लगाया न कॉल रिसीव किया। इसी तरह डिप्टी डायरेक्टर जेपी रथ ने न मैसेज का जवाब दिया न फोन रिसीव किया।