बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड में फरार एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने ही इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी को पिस्टल और कारतूस उपलब्ध कराया था। पुलिस ने उसे उत्तरप्रदेश के लखनऊ ATS की मदद से साथ मिलकर पकड़ा है। पुलिस अब तक इस केस में 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, तीन शूटर अभी भी फरार है। मुख्य आरोपी की पत्नी हाईकोर्ट से जमानत पर है।
सिविल लाइन CSP और IPS ने बताया कि इस केस में चार शूटर्स की पहचान कर ली है, जिनकी तलाश की जा रही थी। फरार शूटर्स के पास गिरफ्तार आरोपी अमन गुप्ता की कार भी है, जिसे पुलिस ढूंढ रही है। फरार आरोपियों में उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के संदपुर देवकाली मउपारा निवासी ताबिज अंसारी उर्फ इरफान अहमद (28) भी शामिल था। उसे लखनऊ ATS की मदद से पकड़ा गया है।
पूछताछ में उसने बताया कि कपिल त्रिपाठी को पिस्टल और कारतूस उपलब्ध कराया था। वह UP में हत्या की सुपारी भी लेता है। पुलिस हत्याकांड के इस केस में बनारस निवासी शूटर दानिश अंसारी (32), बनारस निवासी एजाज अंसारी उर्फ ऐज उर्फ सोनू (35), चित्रकूट के मानिकपुर निवासी विनय द्विवेदी उर्फ गुरुजी उर्फ वासू सिंह की तलाश कर रही है।