11 व्यापारियों से 42 लाख रूपए का किराना सामान लेकर दुकान संचालक फरार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। व्यापार विहार के 11 व्यापारियों से 42 लाख रूपए का किराना सामान लेकर दुकान संचालक फरार हो गए। आरोपितों के चेक भी बाउंस हो गए हैं। शिकायत पर तारबाहर पुलिस जुर्म दर्ज कर दुकान संचालक की तलाश कर रही है।

व्यापार विहार के एसएन ट्रेडर्स के संचालक सच्चिदानंद वाधवानी ने तारबाहर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है। व्यवसायी ने अपनी शिकायत में बताया कि शुभम अग्रवाल कोरबा जिले के पाली में बजरंग किराना स्टोर का संचालन करते थे। शुभम का रिश्तेदार अंकित अग्रवाल निवासी सरकंडा भी दुकान के लिए लेनदेन करता था। दोनों ने व्यापार विहार के 11 व्यापारियों से 42 लाख स्र्पये का किराना सामान लिया। दोनों ने व्यापारियों को सामान के भुगतान के लिए चेक दिया था।

व्यापारियों ने चेक बैंक में लगाया तो बाउंस हो गए। इसके बाद व्यापारियों ने दुकान संचालक की तलाश की। इस पर पता चला कि दोनों अपने ठिकानों से फरार है। दो महीने तक उनकी तलाश करने के बाद पीड़ित ने तारबाहर थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने शुभम अग्रवाल और अंकित अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version