शराब-घोटाला केस…अधिकारियों के खिलाफ सोमवार को पेश होगा चालान

Chhattisgarh CrimesEOW कोर्ट में अधिकारियों को पेश होना है, तो वही ED कोर्ट में तीन डिस्टलरी संचालकों की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है।

भाटिया वाइन मर्चेंट प्रा. लि., छत्तीसगढ़ डिस्टलरी और वेलकम डिस्टलरी के संचालकों की जमानत याचिका के लिए अर्जी लगाई गई है।

अधिकारियों के खिलाफ सोमवार को पेश होगा चालान

EOW के अफसर कोर्ट में आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश करने के लिए कॉपी लेकर पहुंचे थे, लेकिन स्पेशल जज के नहीं होने के कारण अब चालान सोमवार को पेश किया जाएगा। EOW की टीम कोर्ट में लाए गए सभी चालान को वापस ले गई है।

शराब घोटाले में 23 से ज्यादा आबकारी अफसर आरोपी हैं। आबकारी की जांच में खुलासा हुआ है कि अफसरों ने सिंडिकेट बनाकर शराब घोटाले में पूरा साथ दिया। शराब घोटाला करने के एवज में अफसर हर साल 70 करोड़ की वसूली करते थे।

आबकारी अधिकारियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जांच कर रही EOW ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को आज स्पेशल कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि, ये सभी राजपत्रित अधिकारी हैं और वर्तमान में राज्य के अलग अलग जिलों में पदस्थ हैं। इसलिए इन्हें फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया। विशेष न्यायालय के फैसले के आधार पर ही इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।

Exit mobile version