सिरफिरे आशिक ने गर्लफ्रेंड समेत दादी और भाई को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी कर लिया आत्महत्या

Chhattisgarh Crimes

नागपुरः देश में हत्या का मामला थम नही रहा है। आए दिन बदमाश हत्या जैसे कई घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के नागपुर से आया है। दरअसल, एक सरफिरे आशिक नाम मोईन खान ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या किया फिर दादी और उसके भाई को भी मार डाला। वहीं खुद भी आत्महत्या कर लिया। रूहं कांप जाने वाली ये घटना नागपुर के नागपुरा का है।

गर्लफ्रेंड के घर में खूनी होली करने वाले सरफिरे आशिक का नाम मोईन खान बताया जा रहा है। गर्लफ्रेंड का नाम गुंजन है। बता दें कि गुंजन अपने परिवार के साथ नागपुर के हजारीपहाड़ इलाके में रहती थी। गुरूवार की रात सरफिरे आशिक मोईन खान ने उसके घर में घूस कर घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद मोईन खान ने भी आत्महत्या कर लिया। उसी रात मोईन खान का शव मानकपुर इलाके में रेलवे ट्रैक के पास बरामद हुआ। पुलिस को आशंका है कि मोईन खान ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक गुंजन और मोईन की मुलाकात पिछले साल नवंबर के महीने में Instagram पर हुई थी। दोनों रिलेशन में आ गये, इस दौरान दोनों परिवार के छुपकर एक दूसरे से मिलने भी लगे। इसी दौरान एक दिन मोईन को गुंजन लेकर अपने घर आयी और के परिवार वालों को बताया था कि वो उसका दोस्त है।

हालांकि, बाद में जब गुंजन के घरवालों को पता चला कि दोनों रिलेशनशिप में हैं तब उन्होंने गुंजन को यह रिश्ता खत्म करने के लिए कहा और उससे उसका मोबाइल भी ले लिया और गुंजन को अपने रिश्तेदार के घर भेज दिया। पिछले दिनों वो हजारीपहाड़ लौटी थी, जिसकी खबर मोईन को भी थी।

गुरुवार को मोईन, गुंजन के घर पहुंचा था। यहां उसने गुंजन की दादी लक्ष्मीबाई से कहा कि वो गुंजन से मिलना चाहता है। इस पर गुंजन की दादी ने मोईन को ऐसा करने से रोका और फिर दोनों के बीच शुरू में हाथापाई भी हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरन मोईन खान ने चाकू मार कर पहले लड़की को मौत के घाट उतारा और फिर उसकी दादी और भाई की हत्या कर दी।

Exit mobile version