
बागबाहरा। वनांचल स्थित टुहलु सी आर पी एफ 65 बटालियन के जवानों को राखी बाँधने बच्चियां पहुँची। प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में जवान दिन-रात सुरक्षा के लिए तैनात हैं। ये जवान क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं जिसके चलते वे खुद मुख्य त्यौहारों में भी अपने घर नहीं जा पाते। अँचल के बच्चे व महिलाओं ने जवानों की कलाइयों में राखी बांधी और तिलक लगाकर मिठाई भी खिलाई। वहीं जवानों ने भी महिलाओं की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान जवानों के चेहरे में खुशी देखते ही बन रही थी। जवानों को कई मुख्य त्यौहारों में छुट्टी नहीं मिल पाती। ड्यूटी पर तैनात ये जवान अपने परिवार के साथ त्यौहार नहीं मना पाते।
टुहलु कैम्प में तैनात जवानों ने रक्षाबंधन मानने के लिए पूर्व तैयारी कर ली थी । बहनों को राखी बाँधने के बाद जवानों ने मिठाई, जलपान व उपहार के साथ विदा किया। ऐसा लग रहा था मानो एक ही परिवार के भाई बहन इस त्यौहार में शामिल हुए है। जवानों की आँखे भर आईं राखी बांधने जे दौरान कुछ जवानों की आँखे नाम हो गई। अपनी कलाई में राखियां बंधते देख सभी जवान अपने परिवार की याद में खो गए।
जवानों को राखी बांधने के पश्चात टुहलु परिसर में वृक्षारोपण किया गया।