दुर्ग स्टेशन में देशी शराब और 3 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में उड़ीसा की अवैध देशी शराब के साथ ही गांजे की खेप को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरी एक्प्रेस ट्रेन से एक युवक दुर्ग स्टेशन पर उतरा है, और वह पहली नजर में ही संदिग्ध गतिविधियां कर रहा है।

तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में किसी वाहन के आने का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान मौके पर पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। सामान की तलाशी में उसके पास से 3 किलो गांजा और 445 देशी शराब के प्लास्टिक पाउच बरामद किया गया। मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम गोकुल कुमार, 38 वर्ष बताया है। वह तितुरडीह दुर्ग शहर का रहने वाला है। यह सारा सामान उड़ीसा से यहां पर बेचने के लिए लाया था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के अलावा एन डी पी एस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Exit mobile version