चुनाव ड्यूटी पर आए जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा। गरियाबंद जिला में लोकसभा निर्वाचन के दिन एक बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही हैं। जहां उड़ीसा छत्तीसगढ़ सीमा के समीप बसे ग्राम कुड़ेडादादर के पोलींग बुथ पर सुरक्षा देने आया मध्य प्रदेश आर्म फोर्स का एक जवान जियालाल पवार 52 वर्ष बड़वानी जिले के लिंगवा का रहने वाला है जो धार के 34वीं बटालियन में तैनात था जिसने किसी कारण वस खुद को ही अपने सर्वीस राइफ़ल से गोली मार लीया जिससे मौके पर ही जवान की जान चली गई।

घटना के वक्त वह सेवा मुक्त कमरे में अकेला आराम रहा था, फायरिंग की आवाज सुन कर उनके साथियों ने आला अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद पिपरछड़ी पुलिस व छुरा तहसील के माध्यम से जांच कर पंचनामा तौयार कर पिएम के कार्यवाही के लिए शव को ज़िला मुख्यालय गरियाबंद भेज दिया गया है।

बता दें कि यह क्षेत्र ज़िले के संवेदनशील क्षेत्रों में से एक क्षेत्र गीनी जाती है जहां इस तरह के घटना का होना गहन जांच का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version