गरियाबंद एसपी ने थाना प्रभारियों को गावों में भ्रमण करने के दिए निर्देश

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। पुलिस कप्तान जे.आर.ठाकुर के द्वारा गरियाबंद पुलिस के कार्यो को और बेहतर करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लिये। क्राईम मीटिंग में पुलिस कप्तान द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को शीघ्र अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत निकाल के संबंध में फटकार लगाये। उनहोने कहा कि थाना स्तर पर विवेचकों का मीटिंग लेकर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत की संख्या कम करे।

क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के DSB शाखा में कार्यरत श्यामलाल बंजारे को प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर स्टार लगा कर दी गई बधाई एवं शुभकामनाएं। मीटिंग में एसपी द्वारा जनचौपाल के माध्यम से ‘अभिव्यक्ति कार्यक्रम, सायबर,यातायात के नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक करें। थानो में लंबित चिटफंड, धारा 420 भादवि0 से संबंधित मामलों में दीगरप्रांत आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित कर तत्काल रवाना करें।

क्राइम मीटिंग में अति0 पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा रक्षित निरीक्षक उमेश राय, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, समस्त थाना प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

Exit mobile version