शहीद गौतम पांडे के परिजनों से मिले एसपी

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री के दीपावली शुभकामना संदेश लेकर पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल शहीदों के परिजनों के घर भेंट करने पहुँचे। वीर सपूत शहीद गौतम पांडे के परिजनों से आत्मीय भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना।

शहीद के बच्चों की पढ़ाई और भविष्य को लेकर परिवार से चर्चा भी की। उन्हें बेहतर करियर के लिए मार्गदर्शन भी दिया और किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल संपर्क करने भी कहा। इस आत्मीय भेंट के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव, उप पुलिस अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी चंद्राकर भी उपस्थित रहे। जिले के अन्य सभी शहीदों के परिवारों से पुलिस अधिकारी मिलने पहुँचे थे।

Exit mobile version