गरियाबंद। उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के करलाझर इलाके में नक्सली मारा गया है. शोभा थाना क्षेत्र के रक्सापथरा गांव का मामला है. नक्सली उदंती एलओएस में डिप्टी कमांडर रैंक का ओहदा पा चुका था. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद एसपी ने खुलासा किया. उन्होंने कहा कि तेंदू पत्ता सीजन से पहले नक्सलियों को खदेड़ने का पहला प्रयास सफल रहा है.
दरअसल, एक माह से चल रहे लुकाछिपी के खेल के बीच आखिरकार इस बार उदंती एल ओ एस डिप्टी कमांडर पुलिस का निशाना बन गया. एसपी अमित तुकाराम कांबले ने आज घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे यह मुठभेड़ हुई.
जिला पुलिस की सुपर 30 और CRPF कोबरा बटालियन की टीम जुगाड़ थाना क्षेत्र के सर्चिंग पर निकली हुई थी. करलाझर पहाड़ी के पास दोनों पहले से नक्सली घात लगाकर बैठे थे. जान से मारने और हथियार लूटने की नियत से नक्सली अलग-अलग दिशा से अंधाधुंध गोलियां चला रहे थे.
पुलिस और कोबरा के आगे नक्सली ज्यादा देर टिक नहीं सके. मुठभेड़ में इंदागांव एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर नंदलाल 40 वर्ष ढेर हो गया. उसके हथियार समेत नक्सली ठिकाने से कई जरूरी सामान जब्त किए गए हैं.
बता दें कि अभ्यारण के गांव खाली कराने के समय से इस इलाके में कमांडर सुनील का गैंग सक्रिय था. इनकी आमद रफ्त की सूचना खुफिया एजेंसी से लगातार मिल रही थी. इसी इलाके में नवरंगपुर पुलिस 24 अप्रैल से लगातार सर्चिंग कर रही थी. दोनों छोर से पर्याप्त दबाव का यह अवसर गरियाबंद पुलिस ने जाने नहीं दिया. पिछले 1 माह में 3 बार से ज्यादा ऑपरेशन चलाया. नक्सलियों की संख्या 10 से 15 होने के कारण वे आसानी से छुप रहे थे.