SSP अमित तुकाराम काम्बले ने 94 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, 34 को रक्षित से भेजा थाने

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले ने आज 94 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक के नाम शामिल है.

आते ही एसपी ने बेहतर व सवेदनशील पुलिसिंग का ऐलान किया था. यही वजह है कि पहली बार बड़ी संख्या में रिजर्व में मौजूद कर्मियों को थाने में पदस्थ कर थानों में पर्याप्त बल भेज मज़बूत करने की कोशिस किया गया है.

94 लोगों की सूची में लाइन में समय काट रहे 34 कर्मियों के नाम शामिल हैं. जबकि केवल 8 कर्मियों को आरक्षित केंद्र भेजा गया है. एसपी के इस पहल से थानों में चल रही बल की कमी पूरी हो गई है.

 

Exit mobile version