एसएसपी ने सिपाही को किया सम्मानित, बचाई थी युवती की जान

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। डायल 112 में तैनात दुर्ग पुलिस के जवान ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए एक युवती की जान बचाई। युवती खुदकुशी करने की मंशा से महमरा घाट में कूदी थी। उसे डूबता देख सिपाही ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद लोगों की मदद से युवती को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सिपाही की इस बहादुरी के लिए एसएसपी दुर्ग बीएन मीणा ने उसका सम्मान किया है।

डायल 112 का आरक्षक नासिर बक्स थाना पुलगांव और डॉयल 112 के चालक पंकज कुमार निर्मलकर इवेंट नम्बर 36 शनिवार शाम अपने प्वाइंट पर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि शिवनाथ नदी के महमरा घाट पर 25-30 साल की एक लड़की नदी में डूब रही थी। उन्होंने तुरंत वहां जाकर नदी में नहा रहे कुछ स्थानीय लोगों को बुलाया। इसके बाद बिना देरी किए नदी में कूदकर युवती की जान बचाई। काफी देर तक पानी में सांस न ले पाने के चलते युवती बेहोश हो गई थी।

इसके बाद युवती को बचाकर स्थानीय लोगों की मदद से पानी के बाहर लाया गया। फिर तुरंत उसे डायल 112 के वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया। जिला अस्पताल के डाक्टर ने तुंरत उपचार देकर युवती बचाया।

Exit mobile version