एसटी एससी एसोसिएशन मिलकर मनाएंगे अंबेडकर जयंती, बागबाहरा में 14 को मोटर सायकल रैली का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न डा. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती को भव्य समारोह संयुक्त रूप से मनाने ऑल एस. टी ./एस .सी. वेलफेयर एसोसिएशन बागबाहरा के पदाधिकारियों ने गाँव गाँव पहुँचकर सामाजिक जनों से सलाह मसवरा कर जयंती को भव्य बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है समाज से जुड़े लोगों के ऊपर खुशी की लहर है कि अजा एवं अजजा दोनों समाज एक होकर यह कार्यक्रम आहूत किया जा रहा है।

बागबहार कृषि उपज मंडी से14 अप्रैल को होने वाली मोटरसाइकिल रैली बागबहार के मुख्य मार्ग पर होकर वापस मंडी प्रांगण कार्यक्रम स्थल होगी । ऑल एस .टी./एस सी. वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ,बौद्ध समाज, अजा /अजजा समाज प्रमुखों द्वारा माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित करेंगे ।पंथी नृत्य व सामाजिक संस्कृति कार्यक्रम के साथ साथ ही भीमराव अंबेडकर के सिद्धान्तों, संघर्ष, एवं संविधान पर संगोष्ठी होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समाज जन तैयारी में जुटे हुए है।

Exit mobile version