बाइक की चाबी छीनने पर घोंपा चाकू

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में बाइक की चाबी छीनने पर एक युवक ने दूसरे पर चाकू घोंप दिया है। चाकू युवक के गले को चीरते हुए अंदर घुस गया। जिससे युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। ये पूरा विवाद उधारी के पैसे वापस मांगने पर हुआ था। फिलहाल इस मामले में आजाद चौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में प्रार्थी सोहेल सुफी अहमद ने आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज करवाया। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को रात 10:30 के करीब लिली चौक के पास पहुंचा था। तभी वहां पर शिवम धीवर और तुषार जायसवाल दिख गए। सोहेल ने शिवम से 2 महीने पहले दिए हुए उधारी के 5 हजार रुपए वापस मांगे। शिवम ने पैसे देने के लिए आनाकानी की।

गले में घोंपा चाकू

जिसके बाद सोहेल ने शिवम की गाड़ी की चाबी खींच ली। इस बात से शिवम नाराज हो गया। उसने अपने पास रखे चाकू को निकाल कर सोहेल के गर्दन और गले पर वार कर दिया। चाकू सोहेल के गले को चीरते हुए अंदर घुस गया जिससे तेजी से खून निकलने लगा। सुनील घायल होकर जमीन पर गिर गया आसपास मौजूद लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया।

CCTV में पूरी घटना कैद

यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी ने अपने कमर से चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस वारदात के दौरान आरोपी शिवम दीवार के साथ उसका दोस्त तुषार जयसवाल भी मौजूद था। उसने भी मारपीट की। फिलहाल इस मामले में आजाद चौक पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version