छुरा पुलिस की कार्यवाही, युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। छुरा थाना अंतर्गत ग्राम द्वारतरा में घटित दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजे दिया है।मामला थाना छुरा का है जहां दिनांक 11 नवंबर को छुरा क्षेत्र की एक युवती द्वारा थाना छुरा पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि 05 नवंबर को शाम के समय ग्राम द्वारतरा का कुलदीप गिलहरे पिता नंदकुमार गिलहरे द्वारा जब वह शौच के लिए अपने बाड़ी तरफ गई थी तब आरोपी ने उसका मुंह दबाकर, खींचकर गांव के गुरूघांसीदास मंदिर के अंदर ले जाकर उससे जबरन दुष्कर्म किया है।

पीड़ित की शिकायत पर गंभीरता से छुरा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कुलदीप गिलहरे की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी घटना के बाद से अपने गांव से फरार हो गया था कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कुलदीप गिलहरे अपने गांव आया हुआ है कि सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उसने मिले दिशा निर्देश अनुसार छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी के नेतृत्व वाली पुलिस टीम द्वारा ग्राम द्वारतरा में दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी कुलदीप गिलहरे को हिरासत में लिया गया। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकर करने पर उसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी, प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर, खिलेश्वर कश्यप, आरक्षक डेकेश्वर सोनी, ओमप्रकाश कोर्राम, ललित नेताम, रेवाराम ध्रुव, महिला नगर सैनिक पुजा चंद्राकर, लकेश्वरी ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Exit mobile version