लू की चपेट में प्रदेश, आज भी तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री ज्यादा रहने की संभावना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश के तापमान में बढ़त देखी गई है. छत्तीसगढ़ लू की चपेट में है. प्रदेश के अधिकांश जगहों में पारा 45 डिग्री के आसपास है. दर्जनभर जिलो के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, पेंड्रारोड, बलौदाबाजार, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा और जशपुर में लू का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दोपहर का तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कई जिलो में बारिश होने के भी आसार हैं.

Exit mobile version