टीएस सिंहदेव के कार्यालय से बयान जारी, मंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरें बिल्कुल झूठी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मचा सियासी घमासान की चर्चा पूरे देशभर में है. इस बीच मंत्री टीएस सिंहदेव के कार्यालय से बयान जारी किया गया है. जिसमे कहा गया है, कि टीएस सिंह देव के मंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरें बिल्कुल झूठी और निराधार हैं। उनके खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अपने पद से इस्तीफा देने की खबर एक नेशनल न्यूज चैनल में प्रसारित होने के चंद मिनटों में ही प्रदेश में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मंत्री सिंहदेव की ओर से इस खबर खंडन जारी किया गया है.

टीएस सिंहदेव की कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अपने पद से इस्तीफा देने की खबर केवल पूर्णतः असत्य और निराधार है. टीएस सिंहदेव के विरुद्ध यह अफवाह फैलाई जा रही है. अतः आप सभी से निवेदन है कि ऐसी झूटि खबरों पर ध्यान न दें.

Exit mobile version