वैक्सीन लगवाने के नाम पर नसबंदी, एक साल पहले हुई थी शादी, थाने में रिपोर्ट दर्ज

Chhattisgarh Crimes

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने की बात कहते हुए उसकी नसबंदी करवा दी. पीड़ित को इस बात का पता लगने पर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार प्रतापनगर गुरुद्वारा के समीप रहने वाले 23 वर्षीय युवक कैलाश पुत्र बाबू लाल गमेती के साथ यह घटना हुई है। गत वर्ष 29 दिसंबर की सुबह वह शहर की बेकनी पुलिया के समीप मजदूरी के लिए खड़ा था, तभी वहां हिरणमगरी सेक्टर पांच निवासी नरेश चावत आया और उसने दो हजार रुपये दिलाने का लालच देकर उसे कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कहा। दो हजार रुपये मिलने के लालच में आकर वह उसके साथ वैक्सीन लगवाने चला गया। भूपालपुरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में वह उसे ले गया तथा वहां उसे एक इंजेक्शन लगाया गया और उसके बाद वह बेहोश हो गया। बाद में जब उसे होश में आया तो वह उसे उसकी बहन के घर छोड़ गया और 1100 रुपये देकर दे गया। वहां जाकर उसे पता चला कि उसका नसबंदी का आपरेशन करा दिया गया।

पीड़ित कैलाश की मां की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि वह उसका इकलौता बेटा है, शादी हो चुकी है, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं है। अब वो अपने पौत्र व पौत्री का मुंह कैसे देख पाएगी। इससे उसकी और मां की चिंताएं बढ़ गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version