महासमुंद. शिक्षक की कमी और शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर पदुमन सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़सिवनी के छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़ दिया है. स्कूल में 176 बच्चे 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई करते हैं. बायो, फिजिक्स, भूगोल, वाणिज्य के शिक्षक नहीं होने से बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. जिसके चलते छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़ दिया. ताला लगने के ढाई घंटे बाद विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. फिलहाल कलेक्टर ने आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, एक मामला महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड से सामने आया है. जहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की आठवीं की छात्राओं ने प्राचार्य से शिकायत की. इंग्लिश के शिक्षक प्रमोद दास उनको बैड टच करते हैं और कभी-कभी शौचालय में भी आ जाते हैं. छात्राओं की शिकायत पर प्राचार्य ने अभिभावक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को बुलाया और बैठक की. बैठक में मामला सही पाये जाने पर प्राचार्य ने बागबाहरा थाना में लिखित सूचना दी थी.
इस पूरे मामले मे जहां प्राचार्य और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी इस घटना की पुष्टि की है. जांच के बाद लिखित रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कही थी. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी. गौरतलब है कि प्रभारी डीईओ ने बताया कि इसके पहले भी इस शिक्षक के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिल चुकी है, तब उन्हें समझाया गया था. अब फिर से शिकायत आई है.