31 जुलाई तक PTRSU में एडमिशन ले सकेंगे छात्र : विवि ने आगे बढाई तारीखें, कॉलेजों से मिल सकेगा ऑफलाइन प्रवेश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विवि में एडमिशन की तारीखें आगे बढ़ा दी है, अब यहां 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। 26 से 31 जुलाई तक कालेजों में कुलपति के आदेश के बाद प्रवेश देने का नियम है।

प्रदेश में अभी शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए सभी कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीबीए, बीकॉम समेत बाकि के ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन हो रहा है।

शैक्षणिक कैलेंडर में 25 जुलाई तक एडमिशन

सत्र के शुरू होने के पहले ही उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जुलाई थी। जिस अब विवि की तरफ से एफिलियेट कॉलेजों में प्रवेश की तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है। लगभग 150 कॉलेजों में 31 जुलाई तक प्रवेश दिए जाएंगे।

ऑफलाइन भी ले सकेंगे प्रवेश

विवि की ओर से छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उन छात्रों को भी ऑफलाइन प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया होगा। छात्रों को जिन कॉलेजों में प्रवेश लेना है तो जरूरी दस्तावेज लेकर सीधे कॉलेज पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।

अब तक 14 अगस्त तक चलती थी प्रवेश प्रक्रिया

विवि और विभाग की ओर से इस बार प्रवेश प्रक्रिया के दिनों में कमी आई है। अब तक 14 अगस्त तक प्रवेश दिए जाते थे, लेकिन इस बार 14 दिन की कटौती की गई है। संभावना है कि इस शिक्षा सत्र से स्नातक प्रथम वर्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की जा रही है।

1 अगस्त तक पोर्टल में करना होगा विवरण अपडेट

जिन छात्रों को विवि की ओर से ऑफलाइन प्रवेश दिया जा रहा है, उन सभी छात्रों की पूरी जानकारी-विवरण एक अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल में अपडेट करना होगा। ये पूरा अपडेट करने की जिम्मेदारी कॉलेज की ही होगी। पोर्टल पर विवरण नहीं होने पर अभ्यर्थी का प्रवेश शून्य माना जाएगा। इसके लिए कॉलेज प्राचार्य और प्रवेश प्रभारी जिम्मेदार होंगे।

Exit mobile version