स्टडी में हुआ सनसनीखेज खुलासा: कोरोना संक्रमण पुरुषों को बना रहा नपुंसक

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण से जान बचाने का दुनिया के पास सिर्फ ही हथियार वैक्सीन है। जब से कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ है, उसके बाद से नई-नई तरह की अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है, जिसके बाद लोगों में मन में वैक्सीन को लेकर आशंका हैं। वहीं अब सामने आ रहा है कि कुछ लोगों का मानना है कि वैक्सीन लेने के बाद पुरुष नपुंसक हो रहे हैं लेकिन इसे भी सिर्फ एक अफवाह से ज्यादा कुछ और कहना सही नहीं होगा। हाल ही में सामने आई स्टडी में देखने को मिला है कि कोरोना संक्रमित पुरुषों में नपुंसकता आ सकती है। जबकि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। ‘वर्ल्ड जर्नल ऑफ मेन्स हेल्थ’ में प्रकाशित हुई स्टडी के अनुसार, कोरोना संक्रमित हुए और संक्रमित न होने वाले पुरुषों के टीशू में भेद को काफी डिटेल में बताया गया है।

स्टडी में पाया गया है कि कोरोना संक्रमण शरीर के ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसकी वजह से कई आंग शरीर के प्रभावित भी हो सकते हैं। इसमें पुरुषों का निजी पार्ट भी शामिल है। यह स्टडी यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी मिलर स्कूल ऑफ मेडिसिन के रिप्रोडक्टिव यूरोलॉजी प्रोग्राम के एसोसिएट प्रोफेसर और डायरेक्टर के नेतृत्व हुई है, जिनका कहना है कि कोरोना के प्रतिकूल प्रभाव में से एक नपुंसकता (Impotence) भी हो सकती है।

अध्ययन में शामिल रहे डॉक्टर रंजीत रामासामी ने बताया कि ‘जिन पुरुषों को कभी भी नपुंसकता की समस्या पहले नहीं थी लेकिन संक्रमित हुए तो उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टडी में सामने आया है कि संक्रमण सिर्फ किडनी और फेफड़ो को ही प्रभावित नहीं करता हैबल्कि शरीर के किसी भी भाग को निष्क्रिय बना सकता है। फिलहाल इस स्टडी के बाद यह भी कहा गया है कि वायरस का सेक्शुअल फंक्शन पर होने वाले वास्तविक असर पर भविष्य में भी अध्ययन करना होगा।

Exit mobile version