बाइक की सीट पर लेटकर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 4,500 रुपये का चालान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं बाइक पर स्टंटबाजी करने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में देखा जा साथ है कि युवक जान को जोखिम में डालकर बाइक की सीट पर लेटकर बाइक चला रहा है. इस वीडियो को किसी कार चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. अब इस वायरल वीडियो पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक का मोटा चालान काटा है.

वायरल वीडियो में स्टंटबाजी करते हुए युवक की पतासाजी में पुलिस ने जुटी और पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर युवक तक पहुंची. पुलिस ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने वाले युवक का 4,500 रुपये का चालान काटा. साथ ही बाइक चालक ने ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की नसीहत दी.

पुलिस ने स्टंटबाज युवक का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें शक्तिमान का गाना डला हुआ है. वहीं युवक पर की गई कार्रवाई का भी वीडियो उसमें जुड़ा है.

Exit mobile version