नया रायपुर की सड़क पर कर रहे थे स्टंट, 22 बाइकर्स पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेन नंबर एवं ट्विटर अकाउंट पर लगातार लोगों का यातायात समस्या एवं सुझाव प्राप्त हो रहा है इसी क्रम में आज दिनांक को नया रायपुर की सड़कों पर अनेक बाइक में गैर जिम्मेदार तरीके से लापरवाही पूर्वक स्टंट करते वाहन चलाने की शिकायत प्राप्त हुई।

जो वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नया रायपुर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर औचक निरीक्षण करते हुए 22 दो पहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 15 हजार से अधिक रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।

बता दें कि 26 जनवरी को छुट्टी के दिन पर बहुतायत में लोग नया रायपुर की सड़कों पर घूमने निकलते हैं इसी दरमियान कुछ उपद्रवी वाहन चालक नया रायपुर की सड़कों पर लापरवाही पूर्वक गैर जिम्मेदाराना तरीके से स्टंट करते हुए बाइक चला रहे थे जिसकी शिकायत यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर एवं ट्विटर अकाउंट मैं प्राप्त होने पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपद्रवी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version