फरीदाबाद। स्टेट विजलेंस की टीम ने 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। लेकिन जैसे ही सब इंस्पेक्टर को विजलेंस की टीम ने धर दबोचा उसने बचने के लिए रिश्वत के पैसे मुंह में ठूंस लिए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
रिश्वत के पैसे सब इंस्पेक्टर ने मुंह में ठूस लिए
◆ फरीदाबाद में रिश्वत लेते पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर pic.twitter.com/aBoUdH879d
— News24 (@news24tvchannel) December 13, 2022
मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है। भैंस विवाद के एक मामले में सेक्टर 3 पुलिस चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर महेन्द्र पाल ने 10 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी। जिसमें कि वह 6 हजार रुपये पहले ही ले चुका था। सोमवार को उसने 4 हजार रुपये की और डिमांड की। पीड़ित व्यक्ति पैसे देने मौके पर पहुंचा। लेकिन इससे पहले ही विजलेंस की टीम को उसकी भनक लग गई। पहले से मौके पर मौजूद विजलेंस की टीम ने जैसे ही आरोपी को रिश्वत लेते देखा तो उसे धर दबोचा।
विजलेंस की टीम को देखते ही उसने तुरंत नोट अपने मुंह में ठूंस कर उसे चबाकर निगलने की कोशिश की। लेकिन विजलेंस की टीम ने किसी तरह उसके मुंह से पैसे निकलवा लिए। इस दौरान आरोपी का बेटा विजलेंस की टीम से भिड़ गया और धक्का मुक्की करने लगा।