छत्तीसगढ़ पुलिस की सफलताः 34 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भारी मात्रा में गाँजे की तस्करी करते ट्रक चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। साथ ही वाहन भी पुलिस को मिल गया है। दरअसल बसन्तपुर पुलिस को अंतरराज्जीय जाँच नाका धनवार में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक OD 17 Z 1158 जो कि उड़ीसा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही था। इस दौरान पुलिस के सघन जांच उपरांत खाली ट्रक में लगभग 92 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है।

वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अंतरराज्जीय सीमाओं पर लगातार पुलिस के द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में बसंतपुर पुलिस ने 92 किलो गांजे के साथ एक ट्रक सहित ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। वही जप्त सामानों की कीमत लगभग 33 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पंकज गुप्ता निवास कालापानी बरगढ़ उड़ीसा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।