ट्रैक्टर जब्त
छगक्राईम्स
शिखा दास
पिथौरा महासमुन्द
: रात्रि गश्त में निकले परिक्षेत्रअधिकारी पिथौरा सालिकराम डड़सेना एवं उसकी टीम ने एक महेन्द्रा ट्रेक्टर 275 (ट्रेक्टर नं० नही लिखा है )से अवैध रूप से सुखीपाली के सरकारी जंगल कक्ष क्रमांक 237से गिला साजा धावड़ा रोहिना भिर्रा मिश्रित लकड़ी ताजा गिला काटकर अवैध परिवहन करतेआरोपी ट्रेक्टर मालिक दिलीप सिंह पिता दरियावसिंह ठाकुर उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम बरेकेल एवं उसके पुत्र ट्रेक्टर चालक चुरामणि ठाकुर पिता दिलीप सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष को रात्री मे सरकारी जंगल सुखीपाली बीट से गिला जलाऊ लकड़ी लगभग 02 चट्टा अवैध रूप से काटकर परिवहन करते पकड़कर ट्रेक्टर एवं लकड़ी जप्ती कर भारतीयवनअधिनियम 1927 की धारा 33 च, धारा 52 A एवं परिवहन अधिनियम धारा 41 केतहतराजसातकीकार्यवाही किया जा रहा है । रात्री गस्त मे परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा के साथ वनपाल जयसिंह भोसले, परिसर पिथौरा, विरेंद्र बंजारे परिसर रक्षी भिथीडीह, शुभम तिवारी परिसर रक्षी राजाडेरा , राकेश ध्रुव परिसर रक्षी पश्चिम अंरड, सुरक्षा श्रमिक कमल साहू एवं सुधीर रवि का सहयोग रहा । मौका घटना स्थल एवं परिवहन मे जप्त वनोपज का ठूंठ मिलान करने पर कक्ष क्रमांक 237 से काटे गए 46 नग ठूंठ सत्यापित पाया गया है ।