रायपुर शहर के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक बने सुखनंदन राठौर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ग्रह विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 44 एएसपी स्तर के अधिकारियों के किए गए फेरबदल में एटीएस पुलिस मुख्यालय में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रहें सुखनंदन राठौर को रायपुर शहर का अतरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

वहीं इस पर तैनात रहें एएसपी जयंत वैष्णव को पुलिस अकादमी चदखुरी रायपुर भेजा गया है। यहां पर हम आपको बतादे कि श्री राठौर एटीएस पुलिस मुख्यालय में तैनाती से पूर्व गरियाबंद जिला में एएसपी रह चूके है और इनकी मिलनसार स्वभाव और कार्यशैली के चलते पुलिस और पब्लिक के बीच एक मधुर संबंध बनाने में सफ़ल रहे थे।

श्री राठौर की कार्यशैली और जनता से मिले सहयोग के चलते नक्सल जिला गरियाबंद में अपराधियों में वे लगाम लगाने में सफ़ल रहे थे। रायपुर एएसपी बनाए जाने के बाद रायपुरवासी यह उम्मीद लगा रहें है कि राजधानी में जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो गए उन पर श्री राठौर लगाम लगाने में कामयाब होंगे।

Exit mobile version