पुणे एवं बालेश्वर और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Chhattisgarh Crimes

भाटापारा। गर्मी में रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए पुणे एवं बालेश्वर और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से बालेश्वर के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। ट्रेन नंबर 01451 पुणे-बालेश्वर समर स्पेशल दिनांक 18 मई, शनिवार को पुणे से रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत 01452 बालेश्वर-पुणे समर स्पेशल दिनांक 20 मई, 2024 सोमवार को बालेश्वर से रवाना होगी।

उसी तरह 01055 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-बालेश्वर समर स्पेशल दिनांक 18 मई शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत 01056 बालेश्वर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल समर स्पेशल दिनांक 20 मई, सोमवार को बालेश्वर से रवाना होगी। दोनों स्पेशल ट्रेन का भाटापारा स्टॉपेज दिया गया है,जिससे क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है।

01451 पुणे बालेश्वर स्पेशल ट्रेन 18 मई शनिवार को 11 बजकर 30 मिनट को पुणे रवाना होगी और अगले दिन रविवार को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर भाटापारा पहुंचेगी एवं बिलासपुर झारसुगड़ा,टाटा ,खड़कपुर के रास्ते रात 9 बजकर 30 मिनट पर बालेश्वर पहुंचेगी। वापसी में 01452 बालेश्वर से 20 मई सोमवार को सुबह 9 बजे रवाना होगी और उसी रात 8 बजकर 50 मिनट पर भाटापारा पहुंचेगी और अगले दिन रात साढ़े 7 बजे पुणे पहुंचेगी।

01055 ‘छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 18 मई शनिवार को 11 बजकर 5 मिनट को रवाना होगी और अगले दिन रविवार को सुबह 7 बजे भाटापारा पहुंचेगी तथा बिलासपुर चांपा शक्ति रायगढ़ झारसुगुड़ा खड़कपुर होते हुए रात 7 बजकर 15 मिनट पर बालेश्वर पहुंचेगी।

वापसी में 01056 बालेश्वर से20 मई सोमवार को सुबह 9 बजकर 30 मिनट रवाना होगी।ये ट्रेन उसी दिन रात 8 बजकर 20 मिनट को भाटापारा पहुंचेगी और दूसरे दिन रात 10 बजकर 50 मिनट को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचकर समाप्त होगी। उक्त दोनों स्पेशल ट्रेन चलने और भाटापारा में ट्रेन का स्टॉपेज मिलने से शहर के यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version