पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर नक्सल प्रभावित गांव कुल्हाड़ीघाट में लोगों से हुए रूबरू

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर थाना मैनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचे और कुल्हाड़ीघाट के लोगों से बात-चीत कर उनके हाल-चाल जाना। कुल्हाड़ी घाट के युवाओं से मुलाकात कर खेल के प्रति रुचि के संबंध में जानकारी लिए । पुलिस अधीक्षक ने कहा विगत कुछ दिनों में ग्राम कुल्हाड़ी घाट में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत खेल कूद का आयोजन किया जाएगा।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा कैम्प में निवासरत सीआरपीएफ, सीएएफ, तथा जिला बल के जवानों की समस्या के बारे में बातचीत किया, साथ ही साथ कैम्प में निवासरत पुलिस जवानो के द्वारा दैनिक उपयोगी सुविधाओं तथा कैम्प की साफ-सफाई का जायजा भी लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने तथा अपने आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये।

भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रूपेश डाडे थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक हर्षवर्धन उपस्थित रहे।

Exit mobile version