छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जंगली मशरूम खाने से 9 लोग बीमार हो गए

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जंगली मशरूम खाने से 9 लोग बीमार हो गए। डेडरी, सलका और कोरेया गांव के ये लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 1 जुलाई को इन लोगों ने जंगल से मशरूम लाकर सब्जी बनाई।

दोपहर में खाना खाने के कुछ घंटों बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी आने लगी और चक्कर आने लगे। कुछ लोग बेहोश भी हो गए। शाम को सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक मरीजों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण देखे गए है।

पड़ोसी रामनाथ सिंह ने बताया कि प्रभावित लोग सुबह गेतरा और मानी के जंगलों से खुखड़ी लाए थे। एक ही परिवार के 5-6 सदस्य इस घटना में बीमार हुए हैं।

पहले भी हो चुकी है घटना

कुछ दिन पहले सूरजपुर जिले के सरहरी गांव में भी ऐसी ही घटना हुई थी। एक परिवार के चार लोग जंगली मशरूम खाने से बीमार हो गए थे। उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर थी।छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लोग जंगल से खुखड़ी लाकर सब्जी बनाते हैं। लेकिन कई बार सही और जहरीले मशरूम की पहचान न होने से यह जान के लिए खतरा बन जाता है।