सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर 9 नक्सली को किया गिरफ्तार, बैनर,पोस्टर व पाटाखा भी बरामद

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। थाना कुआकोण्डा क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थित होने की सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा एवं थाना कुआकोंडा की संयुक्त पुलिस पार्टी गस्त सर्चिंग पर निकली थी। ग्राम मैलावाडा मोखपाल के बीच जंगल में संदिग्ध अवस्था में मौजूद थे जो पुलिस पार्टी को देख भागने लगे।

घेराबंदी कर 9 माओवादियों को जो कि जनमिलिशिया सदस्य नंदा कवासी पिता मुया कवासी उम्र 28 वर्ष, बंडी वंजाम पिता पोज्ज वंजाम उम्र 22 वर्ष, नंदा पोडियामी पिता हिड़मा पोडियामी उम्र 40 वर्ष, पोज्जा वंजाम पिता भीमा वंजाम उम्र 23 वर्ष, सन्ना माण्डवी पिता भीमा माण्डवी उम्र 23 वर्ष, गुड्डी मुचाकी पिता हुंगा मुचाकी उम्र 21 वर्ष, हुंगा हमला पिता चम्पा हेमला उम्र 24 वर्ष, नागा हेमला पिता हुंगा हेमला उम्र 25 वर्ष, पाला राम पिता हांदा मुचाकी उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली। जिनके कब्जे से माओवादी पोस्टर, बैनर, पाटाखा बरामद किया गया।