सरेंडर महिला नक्सली ने दंतेवाड़ा स्थित पुलिस लाइन में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर महिला नक्सली पांडे कवासी ने दंतेवाड़ा स्थित पुलिस लाइन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 20 वर्षीय कवासी सीएनम सदस्य ने सरेंडर किया था. आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं पाई है.

फिलहाल घटना की पुष्टी दंतेवाड़ा एसपी ने करते हुए कहा है मृतिका के परिजन पहुंच गए है. किन कारणों से सुसाइड की है, फिलहाल पता लगाया जा रहा है. बता दें कि महिला नक्सली पांडे कवासी ने 19 फरवरी को 5 इनामी नक्सलियों के साथ सरेंडर कर मुख्यधारा में लोन वर्राटू अभियान के तहत समर्पण की थी.

Exit mobile version