
राजकोट। सूर्यकुमार यादव (51 गेंदों पर 112) की विस्फोटक पारी के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 229 रन का टारगेट दिया है। जवाब में श्रीलंका ने तीन ओवर में बिना नुकसान के 31 रन बना लिए हैं। पथुम निसंका और कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 45 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। उनके अलावा शुभमन गिल ने 36 बॉल में 46 रन बनाए, जबकि राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद पर 35 रन जमाए।
दिलशान मदुशंका को 2 विकेट मिले। कसुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने और हसरंगा को एक-एक विकेट मिला।
इस मैच का नतीजा सीरीज का रिजल्ट तय करेगा। अभी तीन मुकाबलों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच भारत ने और दूसरा श्रीलंका ने जीता था।