रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला के साथ अभद्रता के मामले में सुशील सन्नी अग्रवाल की प्राथमिक सदस्यता पार्टी ने बहाल कर दी है। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भविष्य में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश के साथ सन्नी अग्रवाल का निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह घटना 6 महीने पहले की है।
छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने प्रदेश महामंत्री चावला की कॉलर पकड़ी थी। घटना उस वक्त हुई थी, जब पीसीसी अध्यक्ष राजीव भवन पहुंचे थे और उनका स्वागत करने के लिए संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री चावला और अन्य पदाधिकारी मुख्य द्वार के बाहर खड़े थे। मरकाम पहुंचे और उसी वक्त सन्नी भी पहुंचे, तब चावला ने गाड़ी किनारे लगाने के लिए कह दिया था, जिस पर सन्नी ने कॉलर पकड़ी थी। इसे पीसीसी अध्यक्ष ने भी देखा था और नाराजगी जताई थी। इस घटना के बाद प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।
इससे पहले सन्नी अग्रवाल ने पीसीसी अध्यक्ष से लिखित रूप से माफी मांगी है। अग्रवाल ने लिखा है कि 30 अक्टूबर को घटी घटना का खेद है। किसी व्यक्ति विशेष को इस घटना से ठेस पहुंची है तो इसके लिए क्षमा चाहता हूं तथा विश्वास दिलाता हू कि भविष्य में इस प्रकार की किसी भी अनुशासनहीनता नहीं करुंगा। साथ ही, पार्टी संगठन के नियमों आदर्श सिद्धांतों का पालन करते हुए पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करता रहूंगा।