अन्य लिस्ट देखने के लिए आप अधिकारिक आदेश (CG Transfer News) की प्रति संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां हर विभाग की सूची उपलब्ध है और सभी स्थानांतरण प्रभावशील माने जाएंगे। कुछ कर्मचारी यदि आदेश से असहमत हैं तो शासन के नियमानुसार अपील भी कर सकते हैं।रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य सरकार ने डॉक्टर, स्टाफ नर्स, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी (RMO), लैब टेक्नीशियन, होम्योपैथिक चिकित्सक, लेखापाल, सुपरवाइजर, प्रोफेसर, रीडर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों समेत स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों का तबादला कर दिया है।यह तबादला आदेश चिकित्सा शिक्षा, आयुष विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से संयुक्त रूप से जारी किए गए हैं। तबादलों की यह सूची प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों को सीधे प्रभावित कर रही है।
प्रशासनिक सुविधा और सेवा सुधार को बताया कारण
राज्य सरकार का कहना है कि ये तबादले प्रशासनिक सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा संचालन के उद्देश्य से किए गए हैं। कई स्वास्थ्य कर्मी ऐसे स्थानों पर पदस्थ थे जहाँ वे वर्षों से कार्यरत थे। उन्हें नई जगह पर भेजा गया है ताकि कार्यक्षमता और जवाबदेही में सुधार हो सके। साथ ही कुछ नए कर्मचारियों को प्रथम बार पदस्थापन भी मिला है।