स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। दरअसल, मंत्री 25 मार्च को दुर्ग प्रवास पर आए थे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल और सीएम मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। मंत्री के काफिले में जिले के सभी विधायकों की गाड़ियां भी चल रही थी।इसी दौरान 2 विधायक और एक पूर्व विधायक की गाड़ी अचानक आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि गाड़ियां कम स्पीड में थी, इस वजह से स्थिति कंट्रोल में रही और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दुर्ग सर्किट हाउस से जिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां निरीक्षण करने के बाद दोपहर में वे चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचादुंर पहुंचे। जैसे ही उनका काफिला दुर्ग से सूर्या मॉल चौक के पास पहुंचा, अहिरवारा के पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे की गाड़ी का ड्राइवर ओवरटेक करने लगा।आगे चल रही अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी ने ब्रेक ले लिया। इससे पूर्व विधायक की स्कॉर्पियों ने अहिरवारा विधायक की इनोवा को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही सभी गाड़ियों ने ब्रेक लिया तो पीछे से आ रही दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की इनोवा ने पूर्व विधायक की स्कॉर्पियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों ही गाड़ियों के आगे और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद कुछ मिनट तक स्वास्थ्य मंत्री का काफिला रुका और फिर सभी गाड़ी लेकर आगे चल गए। बताया जा रहा है कि गाड़ियों की स्पीड थोड़ी और ज्यादा होती को बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।