स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी हुआ आनलाइन ठगी का शिकार, एप डाउनलोड करते ही खाते से उड़ गए हजारों, एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मामला माना क्षेत्र अंतर्गत शारदा विहार कॉलोनी निवासी मर्सी थॉमस का है जहां मशीनें 27 जुलाई को आनलाइन कंपनी से पार्सल आर्डर किया था।

11 अगस्त को जब पार्सल नहीं पहुंचा तो डीटीसी कंपनी की ओर से फोन आया जिसने पार्सल के भुगतान के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा, मर्सी के एप्लीकेशन डाउनलोड करते ही उनके बैंक खाते से लगभग 58 हजार रुपए अलग-अलग किस्तों में कट गए जिसके बाद थामस ने पुलिस के पास पहुंच घटना की जानकारी दी। माना थाना पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। मर्सी थॉमस स्वास्थ विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है व उन्होंने माई वी कंपनी से पार्सल आर्डर किया था।